1. बहुविकल्प प्रश्न - 16* 0.5 = 8 Marks
(I) टॉलूईन आयरन (III)क्लोराइड की उपस्थिति में हैलोजन से अभिव्रिफया द्वारा ऑर्थों और पैरा हैलो यौगिक
बनाती है। यह अभिव्रिफया है?
A. इलेक्ट्रॉनरागी निराकरण अभिव्रिफया। B. इलेक्ट्रॉनरागी प्रतिस्थापन अभिव्रिफया।
C. मुक्त मूलक योगज अभिव्रिफया। D. नाभिकरागी प्रतिस्थापन अभिव्रिफया।
Answer - B
(II) निम्नलिखित अभिव्रिफया वेफ लिए आप कौन-सा अभिकर्मक प्रयोग करेंगे
CH3CH2CH2CH3 → CH3CH2CH2CH2Cl + CH3CH2CHClCH3
A. Cl2 / UV प्रकाश B. NaCl + H2SO4
C. अंध्ेरे में Cl2 गैस D. अंध्ेरे में आयरन की उपस्थिति में Cl2 गैस
Answer- A
(III) निम्नलिखित में से कौन-सा विस-डाइहैलाइड का उदाहरण है?
A. डाइक्लोरोमेथेन B. 1,2.डाइक्लोरोएथेन C. एथिलिडीन क्लोराइड D. ऐलिल क्लोराइड
Answer- B
(IV) CH3CH=CHC(Br)(CH3
)2 यौगिक में Br2 की स्थिति को वर्गीवृफत किया जा सकता है।
A.ऐलिल B. ऐरिल C. वाइनिल D.सेवेफन्ड्री
Answer- A
(V) वे अणु जिनवेफ प्रतिबिम्ब उन पर अध्यासित नहीं हो सकते काइरल कहलाते हैं। निम्नलिखित अणुओं में
से कौन-सा अणु काइरल है?
A. 2-ब्रोमोब्यूटेन B. 1-ब्रोमोब्यूटेन C. 2- ब्रोमोप्रोपेन D. 2-ब्रोमोप्रोपेन-2-ऑल
Answer- A
(VI)टॉलूईन वेफ सूर्य वेफ प्रकाश में मोनोक्लोरीनन वेफ पश्चात जलीय NaOH द्वारा अपघटन से बनेगा।
A. o-फीसॉल (Cresol) B. m- फीसॉल (Cresol)
C. 2,4-डाइहाइड्रॉक्सीटॉलूईन D. बेन्शिल ऐल्कोहॉल (Benzyl)
Answer- D
(VII) निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक सोडियम हाइड्रॉक्साइड वेफ जलीय विलयन वेफ साथ अभिव्रिफया करेगा?
A. C6H5OH B. C6H5OHCH2OH C. (CH3
)3
COH D. C2H5OH
Answer- A
(VIII) निम्नलिखित में से कौन-सा अध्कितम अम्लीय है?
A. बेन्जिल ऐल्कोहॉल B. साइक्लोहेक्सेनॉल C. फीनॉल D. m-क्लोरोफीनॉल
Answer- D
(IX) फीनॉल से कम अम्लीय है।
A. एथेनॉल B. o-नाइट्रोफीनॉल C. o-मेथिलफीनॉल D. o-मेथॉक्सीफीनॉल
Answer- B
(X) ऐरोमेटिक नाइट्रोयौगिक का Fe और HCl द्वारा अपचयन देता है
A.ऐरोमेटिक ऑक्सिम B. ऐरोमेटिक हाइड्रोकार्बन C. ऐरोमेटिक प्राथमिक ऐमीन D.ऐरोमेटिक ऐमाइड
Answer- C
(XI)बेन्जीन डाइएशोनियम क्लोराइड वेफ साथ निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक ऐशो युग्मन नहीं करेगा?
A. ऐनिलीन B.फीनॉल C. ऐनिसॉल D. नाइट्रोबेन्जीन
Answer- D
(XII)ऐमीनों वेफ संश्लेषण की निम्नलिखित विध्यिों में से कौन-सी विधि् से ऐमीन की कार्बन शृंखला में उतने
ही परमाणु रहेंगे जितने कि अभिकर्मक में होंगे?
A. नाइट्राइल की LiAlH4 वेफ साथ अभिव्रिफया।
B. एमाइड की LiAlH4 वेफ साथ अभिव्रिफया वेफ पश्चात जल से व्रिफया।
C. ऐल्किल हैलाइड को थैलिमाइड वेफ पोटैशियम लवण वेफ साथ गरम करने वेफ पश्चात जल अपघटन करवेफ।
D.ऐमाइड की सोडियम हाइड्रॉक्साइड वेफ विलयन में ब्रोमीन से अभिव्रिफया द्वारा।
Answer-C
(XIII)
(XIV)
(XV)
(XVI)
2. रिक्त स्थान - 10 * 0.5 = 5
(I) सोडियम हाइड्रॉक्साइड वेफ साथ C6H5CH2Br की अभिव्रिफया ____ व्रिफयाविधि् से अग्रसारित होती है।
Answer- SN1
(II) डाइएथिलब्रोमोमेथेन का ______ IUPAC नाम क्या है?
Answer - 3- ब्रोमोपेन्टेन
(III) ऐल्कोहॉलों की हैलोजन अम्लों वेफ साथ अभिव्रिफयाशीलता का व्रफम ___________ होगा।
Answer - 3° >2° >1°
(IV) क्लोरोमेथेन, अध्कि अमोनिया से अभिव्रिफया करवेफ मुख्यतः __________ देता है।
Answer - मेथेनऐमीन (CH3NH2)
(V) ऐल्किल हैलाइड को एल्कोहॉल की _________से अभिव्रिफया द्वारा बनाया जा सकता है।
Answer - HCl + ZnCl2 or Red P + Br2
(VI) ऐल्किल फ्रलुओराइडों का विरचन ऐल्किल क्लोराइड/ब्रोमाइड को _________की उपस्थिति में गरम करवेफ किया जा सकता है।
Answer - NaF or HgF2
(VII) एथिलडीन क्लोराइड एक______________है।
Answer - जेम-डाइहैलाइड
(VIII) CH3CH2OH को CH3CHO में द्वारा परिवर्तित किया___________ जा सकता है।
Answer - पिरिडिनियम क्लोरोव्रफोमेट से अभिव्रिफया द्वारा
(IX) m-फीसॉल (Cresol) का IUPAC नाम है ____________।
Answer - 3- मेथिलफीनॉल
(X)ऐल्किल हैलाइडों को ऐल्कोहॉलों में परिवर्तित करने की प्रव्रिफया में ________अभिव्रिफया निहित होती है।
Answer - प्रतिस्थापन अभिव्रिफया
3. अतिलघुउतरात्मक प्रश्न - 8*1 = 8 Marks
(I) मेथिलऐमीन की नाइट्रस अम्ल वेफ साथ अभिव्रिफया में निकलने वाली गैस है
Answer - N2
(II) ऐमीन वेफ गैब्रिएल संश्लेषण वेफ लिए नाइट्रोजन का स्रोत है
Answer - पोटैशियम थैलिमाइड
(III)नाइट्राइल को प्राथमिक ऐमीन में परिवर्तित करने वेफ लिए कौन-सा अभिकर्मक सर्वोत्तम होता है?
Answer - नाइट्राइलों का सोडियम/ऐल्कोहॉल अथवा LiAlH4 द्वारा अपचयन प्राथमिक ऐमीन देता है
(IV) हिंसबर्ग अभिकर्मक क्या है?
Answer - बेन्जीन सल्पफोनिलक्लोराइड
(V)
(VI)
(VII)
(VIII)
लघु उत्तर प्रश्न - 12 * 1.5 = 18 Marks (प्रश्न संख्या 4 से 15 तक)
4. ऐरिल क्लोराइड और ब्रोमाइड लूइस अम्ल उत्प्रेरक की उपस्थिति में व्रफमशः क्लोरीन और ब्रोमीन द्वारा
ऐरीनों की इलेक्ट्रॉनरागी प्रतिस्थापन अभिव्रिफया द्वारा आसानी से बनाए जा सकते हैं, परन्तु ऐरिल
आयोडाइडों को बनाने वेफ लिए ऑक्सीकरण कर्मक की आवश्यकता क्यों होती है?
Answer - आयोडीनन अभिव्रिफयाएँ उत्व्रफमणीय होती हैं। अभिव्रिफयाओं को अग्र दिशा में बढ़ाने वेफ लिए
अभिव्रिफया से बने HI को आक्सीकरण द्वारा हटाया जाता है, HIO4 को ऑक्सीकरण कर्मक की
तरह प्रयुक्त किया जाता है।
5. ऐरिल हैलाइडों को ZnCl2 की उपस्थिति में फीनॉलों की HCl वेफ साथ अभिव्रिफया द्वारा क्यों नहीं बनाया
जा सकता?
Answer - फीनॉलों में अनुनाद वेफ कारण C-O आबंध् अध्कि स्थायी होता है और इसमें द्विआबंध् गुण आ
जाता है अतः इस आबंध् को तोड़ना कठिन होता है।
6. कीटनाशी डी.डी.टी. IUPAC नाम क्या हैं? इनका भारत और अन्य देशों में प्रयोग प्रतिबंधित क्यों हैं?
Answer- D.D.T. - च.चश्- डाइ-क्लोरोडाइपेफनिल-टंाइक्लोरो एथेन
कीटों की अनेक प्रजातियों ने DDT वेफ प्रति प्रतिरोधात्मकता विकसित कर ली तथा यह मछलियों वेफ लिए अति विषैली सि( हुई। DDT वेफ अत्यधिक रासायनिक स्थायित्व तथा इसकी वसा में विलेयता ने समस्या को और जटिल बना दिया। DDT का शीघ्रता से उपापचयन नहीं होता अपितु यह वसीय ऊतकों में एकत्रा तथा संग्रहित हो जाती है। यदि अंतर्ग्रहण लगातार स्थायी गति से होता रहे तो जंतुओं में DDT की मात्रा समय वेफ साथ बढ़ती जाती है।
7.निम्नलिखित अभिक्रियाओं वेफ उत्पाद लिखिए
Answer -
8. विवृफत (Vikrat)ऐल्कोहॉल क्या होती है?
Answer - जब ऐल्कोहॉल को वुफछ कॉपर सल्पेफट और पिरीडिन मिलाकर पीने वेफ लिए अनुपयुक्त बना दिया
जाता है तो उसे विवृफत एल्कोहॉल कहते हैं।
9. विगुणित ऐल्कोहॉल क्या होती है?
Answer- मेथेनॉल मिश्रित ऐथेनॉल जिसे विगुणित ऐल्कोहॉल भी कहते हैं
10.कोल्बे अभिव्रिफया में फीनॉल वेफ स्थान पर फीनॉक्साइड आयन की अभिव्रिफया कार्बन डाइऑक्साइड वेफ
साथ की जाती है। क्यों?
Answer- फीनॉक्साइड आयन फीनॉल की तुलना में इलेक्ट्रॉनरागी ऐरोमेटिक प्रतिस्थापन वेफ प्रति अध्कि व्रिफयाशील होता है अतः इसमें कार्बन डाइऑक्साइड द्वारा जो एक दुर्बल इलेक्ट्रॉनरागी है,
इलेक्ट्रॉनरागी प्रतिस्थापन होता है।
11.
दीर्घ उत्तर प्रश्न - 3 * 3 = 9 Marks (नोट - प्रत्येक प्रश्न में विकल्प दिया गया है)
16. निम्नलिखित अभिक्रियाओं वेफ संभव उत्पादों की संरचनाएं दीजिए.
(क) ब्यूटेनैल का उत्प्रेरकी अपचयन
(ख)तनु सल्फ्रयूरिक अम्ल की उपस्थिति में प्रोपीन का जलयोजन
(ग) प्रोपेनोन की मेथिलमैग्नीशियम ब्रोमाइड वेफ साथ अभिक्रिया तत्पश्चात् जल अपघटन
Answer - (क) CH3–CH2–CH2–CH2–OH
(ख)
.png)
(ग)
.png)
अथवा
16. निम्नलिखित अभिक्रियाओं से बनने वाले मुख्य उत्पादों की संरचनाएं दीजिए।
(क) 3-मेथिलफीनॉल का मोनोनाइट्रोकरण
(ख) 3-मेथिलफीनॉल का डाइनाइट्रोकरण
(ग) फनिलऐथेनोएट का मोनोनाइट्रोकरण
17. फीनॉल को एस्पिरिन में वैफसे परिवर्तित किया जा सकता है?
Answer - कार्बाक्सिलिक अम्ल तथा अम्ल ऐनहाइड्राइड वफी अभिक्रिया सांद्र सल्फ्रयूरिक अम्ल की वुफछ मात्रा की उपस्थिति में संपन्न होती है। यह अभिक्रिया उत्क्रमणीय होती है, अतः इसमें बने जल को तुरंत निष्कासित कर दिया जाता है। अम्ल क्लोराइड वेफ साथ अभिक्रिया क्षारक ;पिरिडीनद्ध की उपस्थिति में की जाती है जिससे कि अभिक्रिया से बने HCl को उदासीन किया जा सवेफ। यह साम्य को दाईं ओर विस्थापित कर देता है। ऐल्कोहॉल तथा प़फीनॉल में ऐसीटिल (CH3CO) समूह का प्रवेश ऐसीटिलन कहलाता है। ऐस्पिरिन सैलिसिलिक अम्ल वेफ ऐसीटिलन से प्राप्त होती है।
अथवा
17. अपनी जानकारी वेफ किसी यौगिक वेफ औद्योगिक उत्पादन की ऐसी विधि् का विवरण दीजिए जिसमें एक जैव उत्प्रेरक प्रयुक्त होता है।
Answer - ऐथेनॉल C2H5OH को औद्योगिक स्तर पर किण्वन द्वारा प्राप्त किया जाता है। शर्वफरा वेफ किण्वन से एथेनॉल प्राप्त करने की यह विधि् सबसे पुरानी है। मोलैसेज ;शीरेद्ध, गन्ने अथवा अंगूर जैसे फलों की शर्वफरा को इनवर्टेस एन्जाइम की उपस्थिति में ग्लूकोस एवं प्रफक्टोश (दोनों का आण्विक सूत्रा C6H12O6 है) में परिवर्तित कर लिया जाता है। ग्लूकोस एवं प्रफक्टोश को यीस्ट में पाए जाने वाले दूसरे एन्जाइम जाइमेज द्वारा किण्वन किया जाता है।
18. आप 4-नाइटंोटॉलूईन को 2-ब्रोमोबेन्शोइक अम्ल में वैफसे परिवर्तित करेंगे?
अथवा
18. निम्नलिखित की संरचनाएं एवं आइयूपीएसी नाम लिखिए
(क) ऐमाइड जो हॉपफमान ब्रोमेमाइड अभिक्रिया द्वारा प्रोपेनेमीन देता है।
(ख) बेन्शऐमाइड (Benz)वेफ हॉपफमान ब्रोमेमाइड निम्नीकरण से प्राप्त ऐमीन।
Answer - (क) प्रोपेनेमीन में तीन कार्बन हैं। अतः ऐमाइड अणु में चार कार्बन परमाणु होने चाहिए। चार कार्बन परमाणु युक्त प्रारंभिक ऐमाइड की संरचना एवं आईयूपीएसी नाम ब्यूटेनेमाइड हैं.
(ख)बेन्शऐमाइड सात कार्बन परमाणु युक्त एक ऐरोमैटिक ऐमाइड है अतः बेन्शऐमाइड से छः कार्बन युक्त प्राथमिक ऐरोमैटिक ऐमीन प्राप्त होगी।आईयूपीएसी नाम ऐनिलीन हैं.
निबंधात्मक प्रश्न - 2 * 4 = 8 Marks (नोट - प्रत्येक प्रश्न में विकल्प दिया गया है)
19.
अथवा
19.
20.
अथवा
20.
Comments
Post a Comment