Posts

Class 12 Extra questions English Flamingo Chapter 3 Deep Water by William Douglas

Class 12 Extra questions                    English Flamingo Chapter 3                                                                           Deep Water by William Douglas 1. Q: What initial event led to Douglas's fear of water?    A: Douglas's fear of water began when he was thrown into the deep end of the Y.M.C.A. pool by a bully, nearly causing him to drown.   2. Q: How did Douglas’s early experiences at the beach contribute to his fear?    A: As a child, Douglas had been knocked down by waves at a beach in California, which left him frightened of water. 3. Q: Why did Douglas decide to learn swimming despite his fear?    A: Douglas decided to learn swimming to overcome his debilitating fear and regain confidenc...

Class 12th Half Yearly Examination (Chemistry)

Class 12th Half Yearly Examination (Chemistry) Section-A: Multiple Choice Questions 1. (i) निम्नलिखित में से कौन-सा एक कोलिगेटिव गुणधर्म है? (a) आसमाटिक दाब (Osmotic pressure) (b) श्यानता (c) पृष्ठ तनाव (d) अपवर्तनांक Answer: (a) Osmotic pressure Explanation (Hindi): कोलिगेटिव गुण कणों की संख्या पर निर्भर करते हैं। Explanation (English): Colligative properties depend only on the number of solute particles. (ii) विद्युत-रोध (Resistance) की SI इकाई है – (a) ऐम्पियर (b) वोल्ट (c) ओम (d) इनमें से कोई नहीं Answer: (c) Ohm Explanation: Resistance की SI unit ओम (Ω) होती है। (iii) वह अभिक्रिया क्रम जिसके लिए दर अभिकारकों की सांद्रता पर निर्भर नहीं करती – (a) 1 (b) 2 (c) 3 (d) 0 Answer: (d) Zero order reaction Explanation: Zero-order reaction में दर स्थिर रहती है। (iv) समन्वय लवण किनसे बनते हैं? (a) धातुएँ (b) अधातुएँ (c) संक्रमण तत्व (d) d-ब्लॉक तत्व Answer: (c) Transition elements Explanation: Coordination compounds प्रायः transition metals द्वारा बनाए जाते हैं।...

कक्षा 12 – रसायन विज्ञान (RBSE) मॉडल प्रश्न-पत्र

🧪 कक्षा 12 – रसायन विज्ञान (RBSE) मॉडल प्रश्न-पत्र समय: 3 घंटे 15 मिनट | पूर्णांक: 56 ✅ खंड – A | बहुविकल्पीय प्रश्न (18 × ½ = 9 अंक) (सही विकल्प चुनकर उत्तर-पुस्तिका में लिखें) K₂SO₄ का वैन्ट हॉफ गुणांक (i) है— (A) 1 (B) 2 (C) 3 (D) 4 20 g एथिलीन ग्लाइकोल वाले विलयन में मोल-अंश लगभग— (A) 0.022 (B) 0.054 (C) 0.068 (D) 0.090 इनमें से कौन-सा इलेक्ट्रोकेमिकल Cell नहीं है? (A) वोल्टाइक सेल (B) ईंधन सेल (C) फोटो-वोल्टाइक सेल (D) इलेक्ट्रोलाइटिक सेल इलेक्ट्रोलाइट में चालकता किसके कारण होती है? (A) इलेक्ट्रॉन (B) आयन (C) इलेक्ट्रॉन की गति (D) इनमें से कोई नहीं यदि प्रारंभिक सांद्रता दोगुनी करने पर t½ आधा हो जाए तो अभिक्रिया का क्रम— (A) शून्य (B) प्रथम (C) द्वितीय (D) तृतीय इनमें से रंगहीन आयन है— (A) Cu²⁺ (B) Zn²⁺ (C) Mn²⁺ (D) V²⁺ समांगी समन्वय यौगिक है— (A) [Co(NH₃)₅Cl]²⁺ (B) [Co(NH₃)₆]³⁺ (C) [CoCl₂(en)₂]⁺ (D) [Co(NH₃)₄Cl₂]⁺ [Cr(NH₃)₃(H₂O)₃]Cl₃ में Cr का संयोजन क्रमांक— (A) 3 (B) 5 (C) 6 (D) 9 थायोनिल क्लोराइड है— (A) SOCl₂ (B) COCl₂ (C) S...

कक्षा 12 – रसायन विज्ञान (RBSE)अर्धवार्षिक परीक्षा प्रश्नपत्र

🧪 कक्षा 12 – रसायन विज्ञान (RBSE) अर्धवार्षिक परीक्षा प्रश्नपत्र (हिंदी माध्यम) पूर्णांक – 70 | समय – 3 घंटे यह प्रश्नपत्र www.dasklibro.com द्वारा तैयार किया गया है, जो छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शैक्षणिक सामग्री, नोट्स, मॉडल पेपर तथा बोर्ड परीक्षाओं के अनुरूप अध्ययन सामग्री प्रदान करने वाला एक विश्वसनीय ऑनलाइन शिक्षण मंच है। DaskLibro का उद्देश्य विद्यार्थियों को सरल, सटीक और परीक्षा-उन्मुख सामग्री उपलब्ध कराना है, जिससे वे अपने अध्ययन को अधिक प्रभावी बना सकें और उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर सकें। यह प्रश्नपत्र कक्षा 12 RBSE रसायन विज्ञान के आधिकारिक पाठ्यक्रम के आधार पर बनाया गया है, जिसमें केवल वही अध्याय शामिल किए गए हैं जो विद्यार्थियों के अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं। DaskLibro – आपका अपना डिजिटल अध्ययन साथी। Visit: www.dasklibro. खंड A – अति लघु उत्तरीय प्रश्न (1 अंक प्रत्येक) गैल्वेनिक सैल (Galvanic Cell) क्या होता है? अर्ध आयु (Half-life) किसे कहते हैं? दर नियतांक (Rate Constant) की इकाई लिखिए। लिगैण्ड (Ligand) क्या होता है? संक्रमण तत्व (Transition Eleme...

CLASS 12 HINDI COMPULSORY – HALF YEARLY EXAM 2025

Image
⭐ CLASS 12 HINDI COMPULSORY – HALF YEARLY EXAM 2025 Question Paper With Complete Answer Key  (Session: 2025–26) यह RBSE कक्षा 12 हिंदी विषय का 2025 का Half Yearly Question Paper है। इसमें Writing Skills, व्याकरण, अपठित गद्यांश और साहित्य आधारित प्रश्न शामिल हैं। विद्यार्थी इस पेपर की मदद से आगामी परीक्षा की तैयारी बेहतर कर सकते हैं। 📝 SECTION–A : Objective Questions (MCQ) Q1. निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनिए — (12 × 1 = 12 अंक) (1) ‘काव्यालंकार रत्न’ किसे कहते हैं? ✔ उत्तर: (क) कालिदास को (2) शारीरिक सुख में अभ्यस्त होते हुए भी नियम का पालन करना— ✔ उत्तर: (ख) दासत्‍व (3) ‘अनुगमन’ का विलोम है— ✔ उत्तर: (क) च्युत (4) ‘दर्पण’ के समानार्थी शब्द— ✔ उत्तर: (ख) खिलौने (5) किसी भी वस्तु का ज्ञान किनसे प्राप्त होता है? ✔ उत्तर: (ग) अनुभूति (6) समाचार लेखन में किस शैली का प्रयोग होता है? ✔ उत्तर: (ख) उलट पिरामिड शैली (7) “यहाँ सरकार स्वयं प्रयत्न कर रही है”— ‘सरकार’ किसके लिए प्रयुक्त? ✔ उत्तर: (ग) मंत्री के लिए (8) भारत में प्रथम समाचारपत्र कहाँ निक...

Hindi Test class 12 RBSE

Class 12 – General Hindi  1. निम्नलिखित वाक्य में त्रुटि सुधार कीजिए— “उसने मुझे कहा कि मैं उसके साथ जाऊँगा।” 2. ‘प्रेमपूर्ण’ शब्द का समास-विग्रह कीजिए। (A) प्रेम से पूर्ण (B) प्रेम का पूर्ण (C) प्रेम करने वाला (D) पूर्ण प्रेम 3. ‘असंभव’ का विलोम शब्द लिखिए। 4. ‘मेहनत’ शब्द में कौन-सा संज्ञा भेद है? (A) जातिवाचक (B) भाववाचक (C) व्यक्तिवाचक (D) द्रव्यवाचक 5. निम्नलिखित लोकोक्तियों का अर्थ लिखिए— (क) नौ दो ग्यारह होना (ख) आँख का तारा 6. निम्नलिखित वाक्य को कर्मवाच्य में बदलिए— “राम पत्र लिखता है।” 7. ‘सूर्य’ के दो पर्यायवाची शब्द लिखिए। 8. उचित उपसर्ग जोड़कर नए शब्द बनाइए— (क) ____ न्याय (ख) ____ विकास 9. नीचे दिए दो शब्दों से वाक्य बनाइए— (क) सफलता (ख) प्रभाव 10. ‘अलंकार’ की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए।

English Test paper writing section

Class 12 RBSE English – Writing Section Questions ✍️ Question 1: Notice Writing (4 Marks) You are the Cultural Secretary of Govt. Senior Secondary School, Jaipur . Your school is organizing an Inter-School Debate Competition on the topic “Social Media: A Boon or a Curse?” Write a notice inviting students to participate. ✍️ Question 2: Report Writing (5 Marks) Write a report in 100–120 words on the “Tree Plantation Drive” conducted in your school last week. Include: purpose, participation, number of trees planted, outcome and remarks by the Principal. ✍️ Question 3: Letter to Editor (5 Marks) Write a letter to the Editor of The Rajasthan Times , Jaipur expressing concern about the increasing road accidents involving school students . Suggest measures to improve road safety. ✍️ Question 4: Job Application (5 Marks) You are Rohan / Rohini , a resident of Udaipur. Write an application for the post of Science Teacher at Modern Public School, Udaipur . Attach a brief CV...

test 1 Ck001 OrbitAB

MCQs: अभिक्रिया की कोटी व अणुसंख्यकता प्रश्न 1. अभिक्रिया की कोटी (Order of Reaction) क्या दर्शाती है? A) अभिकारकों के अणुओं की संख्या B) दर समीकरण में उपस्थित घातों का योगफल C) संतुलित समीकरण के गुणांक D) उत्प्रेरक की उपस्थिति प्रश्न 2. अभिक्रिया की अणुसंख्यकता (Molecularity) क्या है? A) अभिक्रिया में भाग लेने वाले अणुओं की कुल संख्या B) उत्पाद बनने की दर C) अभिक्रिया की गति D) संतुलन स्थिरांक प्रश्न 3.A + B -> P अभिक्रिया की दर समीकरण है दर = K [A] [B] , तो — A) कोटी = 1, अणुसंख्यकता = 2 B) कोटी = 2, अणुसंख्यकता = 2 C) कोटी = 1, अणुसंख्यकता = 1 D) कोटी = 2, अणुसंख्यकता = 1 प्रश्न 4. अभिक्रिया की अणुसंख्यकता का मान — A) भिन्नात्मक हो सकता है B) शून्य भी हो सकता है C) पूर्णांक तथा धनात्मक संख्या होती है D) ऋणात्मक हो सकता है प्रश्न 5. अभिक्रिया की कोटी ज्ञात की जाती है — A) प्रायोगिक रूप से B) संतुलित समीकरण से C) केवल तापमान से D) उत्प्रेरक से प्रश्न 6. एकवणुकी (Unimolecular) अभिक्रिया का उदाहरण कौन-सा है? A) N₂ + 3H₂   ----> 2NH₃ B) N₂O₅...